< Back
अन्य
सीआरपीएफ के एक जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या
अन्य

सीआरपीएफ के एक जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या

Swadesh Digital
|
20 July 2020 12:04 PM IST

श्रीनगर। श्रीनगर के पंथाचौक इलाके में सीआरपीएफ के एक जवान ने सोमवार सुबह सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान की पहचान 29 बटालियन के बिस्वजीत दत्ता के रूप में की गई है।

सीआरपीएफ के अधिकारी के अनुसार पंथाचौक इलाके में स्थित सीआरपीएफ के कैंप में बिस्वजीत दत्ता नामक जवान ने डयूटी के दौरान अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज सुनते ही यूनिट में उपस्थित दूसरे जवान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जवान को खून से लथपथ जमीन पर पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत घायल जवान को उठाया और उसे सैन्य अस्पताल बादामी बाग पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जवान को मृत लाया घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि जवान के आत्महत्या करने के प्रयास का अभी कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Similar Posts