< Back
अन्य
कर्नाटक से कांग्रेस विधायक नारायण राव का कोरोना वायरस से निधन
अन्य

कर्नाटक से कांग्रेस विधायक नारायण राव का कोरोना वायरस से निधन

Swadesh Digital
|
24 Sept 2020 8:00 PM IST

बेंगलुरु। कोरोना वायरस संक्रमण का यहां एक अस्पताल में इलाज करा रहे कांग्रेस विधायक बी नारायण राव (65) का गुरुवार को निधन हो गया। अस्पताल ने यह जानकारी दी।

मणिपाल अस्पताल के निदेशक डॉ मनीष राय ने एक बयान में कहा, ''कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उत्तरी कर्नाटक के बीदर जिले की बसावाकल्याण सीट से विधायक राव को एक सिंतबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।'' इसके मुताबिक, अपराह्न 3 बजकर 55 मिनट पर राव का निधन हो गया।

राय ने कहा कि राव के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और उनकी हालत नाजुक थी। उन्होंने कहा कि विधायक वेंटिलेंटर पर थे और विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहा था। उन्होंने राव के परिजनों और मित्रों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का भी कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया था। उनकी उम्र 65 वर्ष की थी और दिल्ली के एम्स में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने शोक जताया था।

Similar Posts