< Back
अन्य
दिल्ली में नहीं हुआ असम के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला
अन्य

दिल्ली में नहीं हुआ असम के मुख्यमंत्री के नाम का फैसला

स्वदेश डेस्क
|
8 May 2021 1:03 PM IST

नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और डॉ हिमंत विश्वशर्मा की शनिवार को अलग-अलग और एक साथ कुल तीन बैठकें आयोजित हुईं। बैठकों के बाद डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रविवार को गुवाहाटी में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें आगे की स्थिति का खुलासा होगा।

उल्लेखनीय है कि आज की बैठक में भी मुख्यमंत्री के नाम का खुलासा नहीं हो सका है। सूत्रों का मानना है कि एक बार फिर से सोनोवाल के हाथों असम की कमान सौंपी जा सकती है। संभवतः इसको लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में आपसी सहमति बन चुकी है। डॉ हिमंत विश्वशर्मा को नई जिम्मेदारी देने को लेकर भी बातें सामने आ रही हैं।

सूत्रों का कहना है कि डॉ हिमंत विश्व शर्मा को असम का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है या फिर उन्हें केंद्र में कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। असम का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका खुलासा संभवतः रविवार को विधायक दल की बैठक के बाद ही सामने आ सकता है।

Similar Posts