< Back
अन्य

अन्य
केरल चुनाव : मुख्यमंत्री पी विजयन ने भरा नामांकन
|15 March 2021 2:15 PM IST
कोच्चि। केरल विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मुख्यमंत्री आज राज्य की धर्मदाम विधानसभा सीट के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए कन्नूर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री विजयन ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी निर्देशों का पालन किया। उन्होंने मास्क और दस्ताने भी पहन रखे थे। माकपा नेता मुख्यमंत्री विजयन के साथ कन्नूर के जिला सचिव एमवी जयरंजन के अलावा पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि राज्य में विधानसभा की 140 सीटों के लिए 06 अप्रैल को मतदान होना है और 02 मई को मतगणना होगी।