< Back
अन्य
मुख्यमंत्री चन्नी ने दाखिल किया नामांकन, चमकौर साहिब से लड़ेंगे चुनाव
अन्य

मुख्यमंत्री चन्नी ने दाखिल किया नामांकन, चमकौर साहिब से लड़ेंगे चुनाव

स्वदेश डेस्क
|
1 Feb 2022 3:47 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को चमकौर साहिब से नामांकन दाखिल कर दिया। सोमवार को चन्नी ने भदौड़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया था।

आज सुबह चन्नी ने परिवार के साथ चमकौर साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका और नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते वक्त चरणजीत सिंह चन्नी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने 50 वर्ष के मुकाबले तीन माह में अधिक काम किए हैं।

चन्नी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें पूरा पंजाब देखना है। इसलिए इस बार चमकौर साहिब हलके की जिम्मेदारी उनकी है। चन्नी ने कहा कि 20 फरवरी तक आप इस हलके को संभाले। उसके बाद पांच साल तक वह आप सभी को संभालेंगे। चन्नी के नामांकन के समय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता एवं पंजाबी फिल्मों के अभिनेता योगराज सिंह तथा सांसद एवं लोकगायक मोहम्मद सद्दीक के अलावा कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।

Similar Posts