< Back
अन्य
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा सीएम से की मुलाकात, गठबंधन की अटकलें तेज
अन्य

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा सीएम से की मुलाकात, गठबंधन की अटकलें तेज

स्वदेश डेस्क
|
29 Nov 2021 4:02 PM IST

चंडीगढ़। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई नए सियासी समीकरण बनते नजर आ रहे है। इसी बीच पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने उनके घर पहुंचे। कैप्टन ने कहा की यह एक साधारण शिष्टाचार भेट थी। कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

उन्होंने कहा की भाजपा से गठबंधन को लेकर कहा की जब भी दिल्ली जाऊंगा मैं गठबंधन को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत जरूर करूंगा। पंजाब में अपने धुर विरोधी नवजोत सिद्धू पर कैप्टन ने कहा कि सिद्धू सुबह कुछ बोलता है, शाम को कुछ और बोलता है, मैं उसके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। उन्होंने कहा कि हमारा सदस्यता अभियान बहुत अच्छा चल रहा है, समय का इंतजार करें। हम अपने सहयोगियों के साथ पंजाब में सरकार बनाएंगे।उन्होंने कहा की हमारी सदस्यता ड्राइव बहुत अच्छी चल रही है। भगवान ने चाहा तो हम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भाजपा के साथ सीटों पर सामंजस्य करके सरकार बनाएंगे

Similar Posts