< Back
अन्य
पाकिस्तानी ड्रोन को BSF ने खदेड़ा, भारतीय सीमा में कर रहा था रेकी
अन्य

पाकिस्तानी ड्रोन को BSF ने खदेड़ा, भारतीय सीमा में कर रहा था रेकी

स्वदेश डेस्क
|
24 Sept 2021 4:06 PM IST

तरनतारन। भारतीय क्षेत्र की रेकी करने पाकिस्तान से आये ड्रोन को बीएसएफ ने फायरिंग करके खदेड़ दिया। घटना आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। बीएसएफ के जवानों ने खालड़ा सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी के एक इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा टावर नंबर 137/20 के सामने एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा, जो भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहा था। इस पर बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया और भारतीय सीमा में घुसपैठ असफल रही। बीएसएफ मौके पर तलाशी अभियान चला रही है। पिछले ही माह पाकिस्तान से आये ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में हथियार और टिफिन बम उतारे थे, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया था।

Similar Posts