< Back
अन्य
भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री ने जताया दुख
अन्य

भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री ने जताया दुख

Swadesh Digital
|
30 Nov 2020 12:06 PM IST

जयपुर । कोरोना संक्रमण की वजह से राजस्थान की पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का गुडगांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। कोरोना के इलाज के लिए माहेश्वरी को राजसमंद से मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता किरण माहेश्वरी के निधन पर दुख जताया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से आहत हूं। राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक या कैबिनेट मंत्री के रूप में रहीं। उन्होंने राज्य की प्रगति के लिए काम करने और गरीबों के साथ-साथ हाशिए पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने के लिए कई प्रयास किए। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।

Similar Posts