< Back
अन्य
चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 80 करोड़ रुपये की 8,476 किलो चांदी जब्त
अन्य

मुंबई: चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 80 करोड़ रुपये की 8,476 किलो चांदी जब्त

Deeksha Mehra
|
16 Nov 2024 11:52 AM IST

Mumbai Police Seized Silver worth Rs 80 Crore : मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चुनाव के मद्देनजर तलाशी के दौरान 80 करोड़ रुपए चांदी जब्त की है। 8,476 किलो चांदी आरोपी ट्रक में भरकर ले जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मानखुर्द पुलिस ने चेकिंग के दौरान यह रिकवरी की गई है।

चुनाव के मद्देनजर तलाशी अभियान

जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मानखुर्द पुलिस द्वारा वाशी चेक नाके के पास वाहनों की तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। तभी पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और ट्रक की तलाशी लेने लगे।

चुनाव आयोग की टीम को दी जानकारी

तलाशी के दौरान पुलिस को ट्रक में आठ हजार किलो से ज्यादा की चांदी मिली, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। की तलाशी ली तो ड्राइवर घबरा गया। पुलिस ने टेंपो ड्राइवर को हिरासत में लिया और मामले की जानकारी चुनाव आयोग की टीम को दी। अब चुनाव आयोग और पुलिस मिलकर इस केस की जांच कर रही हैं। फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ जारी है।

नागपुर में 1.35 करोड़ रुपये की रिकवरी

इसके अलावा नागपुर में चेकिंग के दौरान एक शख्स के स्कूटर की डिग्गी से 1.35 करोड़ रुपये मिले। जिनके बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे पाया। 6 दिन पहले विक्रोली में कैश वैन से भी चांदी बरामद हुई थी। करीब साढ़े 6 टन चांदी मिली, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 65 करोड़ बताई गई। यह चांदी ईंटों के रूप में थीं, जो ब्रिक्स कंपनी की कैश वैन में मुलुंड के एक गोदाम में ले जाई जा रही थीं, लेकिन यह चांदी किसकी है? इस बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।

दरअसल, राज्य में चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश पर गठित निगरानी दल नकदी, शराब और अन्य वस्तुओं जैसे संभावित प्रलोभनों की आवाजाही की जांच कर रहे हैं। बता दें कि, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसके चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।


Similar Posts