< Back
अन्य
अरुणाचल प्रदेश: ट्रक खाई में गिरा, 21 मजदूरों की मौत।  2 दिन पैदल चला सर्वाइवर
अन्य

अरुणाचल प्रदेश: ट्रक खाई में गिरा, 21 मजदूरों की मौत। 2 दिन पैदल चला सर्वाइवर

Swadesh Bhopal
|
11 Dec 2025 7:00 PM IST

अरुणाचल प्रदेश में ट्रक खाई में गिरा, 21 मजदूर मारे गए। एक सर्वाइवर 2 दिन पैदल चलकर जीआरईएफ कैंप पहुंचा। आर्मी का रेस्क्यू जारी।


इटानगर। अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले के हयुलियांग-चगलगाम सड़क पर 8 दिसंबर की रात एक ट्रक के खाई में गिरने से 21 मजदूरों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी गुरुवार को मिली, जब एकमात्र बचे मजदूर ने दो दिनों तक पैदल चलकर चिपरा जीआरईएफ कैंप पहुंचकर आर्मी को बताया। आर्मी ने बताया कि ट्रक में 22 असम के टींसुकिया जिले के मजदूर सवार थे, जो हयुलियांग में निर्माण कार्य के लिए जा रहे थे।

सर्वाइवर की हिम्मत से बचाई जिंदगी

ट्रक 8 दिसंबर की रात करीब 8-9 बजे किलोमीटर 40 के पास सड़क से फिसलकर लगभग 1000 फीट गहरी खाई में गिर गया। खाई घने जंगल और झाड़ियों से घिरी होने के कारण ट्रक दूर से नजर नहीं आ रहा था। हादसे में घायल एक मजदूर किसी तरह खाई से बाहर निकला और हयुलियांग-चगलगाम रोड पर पहुंचा। दो दिनों तक पैदल चलते हुए वह 10 दिसंबर की रात चिपरा जीआरईएफ कैंप पहुंचा, जहां उसने जवानों को पूरी घटना बताई। आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस रावत ने बताया कि सर्वाइवर को प्राथमिक उपचार देकर असम भेज दिया गया है। टींसुकिया के एसएसपी मयंक कुमार ने पुष्टि की कि सभी मजदूर उनके जिले के गिलापुखुरी टी एस्टेट के रहने वाले थे। हादसे की जानकारी न होने के कारण कोई लोकल एजेंसी या ठेकेदार ने रिपोर्ट नहीं की थी।


रेस्क्यू में18 शव बरामद, 3 लापता

गुरुवार सुबह आर्मी की स्पीयर कोर ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चगलगाम से 12 किलोमीटर दूर दुर्गम इलाके में पहुंचने में टीम को 10 घंटे से ज्यादा लगे। रस्सियों और बेली रोप्स की मदद से जवान 1000 फीट गहरी खाई में उतरे, जहां चार घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक के टुकड़े और 18 शव मिले। शवों को ऊपर लाने का काम जारी है। मौके पर आर्मी की सर्च एंड रेस्क्यू टीमें, मेडिकल यूनिट, जीआरईएफ प्रतिनिधि, लोकल पुलिस, एनडीआरएफ और हयुलियांग के एडीसी मौजूद हैं। अंजॉ के एडीसी हयुलियांग ने बताया कि जिला परिषद सदस्यों और चगलगाम के ठेकेदारों से मजदूरों की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। तीन मजदूर अभी लापता हैं।

हयुलियांग-चगलगाम रोड की चौड़ाई 10 फीट से कम है जो पहाड़ी और जंगली इलाके से होकर गुजरती है। यहां आवाजाही बहुत कम होती है। डीएसपी हबुंग सामा ने कहा कि ट्रक सड़क से फिसल गया, जिससे ये हादसा हुआ। असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने शोक जताया और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Similar Posts