< Back
अन्य
एआईएडीएमके और भाजपा का गठबंधन जारी रहेगा : उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम
अन्य

एआईएडीएमके और भाजपा का गठबंधन जारी रहेगा : उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम

Swadesh Digital
|
21 Nov 2020 8:37 PM IST

चेन्नई। तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एआईएडीएमके के समन्वयक और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन जारी रहेगा। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में यह घोषणा की। बता दें तमिलनाडु में अगले कुछ महीनों बाद चुनाव होने वाले हैं और गृहमंत्री अमित शाह मिशन तमिलनाडु के तहत आज चेन्नई में हैं।

शाह ने चेन्नई शहर की पेयजल आपूर्ति को पूरा करने के लिए 380 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए पांचवें जलाशय को शहर को समर्पित किया और राज्यभर में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

शाह की सराहना करते हुए पनीरसेल्वम ने उन्हें देश का सबसे कम उम्र का गृहमंत्री भी बताया। पनीरसेल्वम ने इस बात की भी घोषणा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन आगामी चुनाव में भी जारी रहेगा। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव अगले साल होंगे। पनीरसेल्वम ने कहा कि एआईएडीएमके तीसरी बार चुनाव जीतेगी।

Similar Posts