< Back
अन्य
क्या गुजरात में चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल ने भंग की इकाई
अन्य

क्या गुजरात में चुनाव नहीं लड़ेगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल ने भंग की इकाई

स्वदेश डेस्क
|
8 Jun 2022 5:21 PM IST

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने गुजरात संगठन को भंग कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुजरात आप के प्रभारी डॉक्टर संदीप पाठक ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि आप ने अपने गुजरात संगठन को भंग कर दिया है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष का पद बरकरार रहेगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी अपने संगठन को बूथ स्तर तक लेकर जा रही है। ऐसे में सक्रिय, मजबूत संगठन की घोषणा जल्द की जाएगी। पाठक ने कहा कि आम आदमी का संगठन 27 साल से राज कर रहे भाजपा के कुशासन को खत्म करेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पहले ही खत्म हो चुकी है। ऐसे में अब एकमात्र विकल्प आप ही है जिससे लोगों को उम्मीदें हैं।

उल्लेखनीय है कि रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने नेताओं और जनता से संवाद किया था। इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी गुजरात के कई शहरों का दौरा कर चुके हैं। अपने बयान में सिसोदिया से साफ कहा था कि उनकी पार्टी गुजरात के सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है।

Similar Posts