< Back
अन्य
सिक्किम में 25 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 330 हुई
अन्य

सिक्किम में 25 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की संख्या 330 हुई

Swadesh Digital
|
22 July 2020 11:50 AM IST

गंगटोक। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 25 और नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. पेम्पा टी. भूटिया ने बुधवार देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि राज्य में पिछले सात दिनों में कुल 190 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें संक्रमितों की सबसे अधिक संख्या पूर्वी जिले के रंगेली से है। इसी तरह, जो लोग सिक्किम के प्रवेशद्वार रंगपो बाजार में एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे, उनमें भी संक्रमण फैल रहा है। इससे पहले 13 जुलाई तक राज्य में केवल 66 सकारात्मक मामले थे। पूर्वी जिले के रंगेली में पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हर दिन औसतन 10 पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। अब तक कुल 330 में से 108 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 222 मरीज राज्य के अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

सिक्किम में अब तक कोरोना संक्रमण एकांतवास केंद्रों तक ही सीमित था लेकिन अब यह संक्रमण बाहर भी फैल गया है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने 21 जुलाई से एक सप्ताह के लिए राज्यव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है।

Similar Posts