< Back
मध्यप्रदेश
विजयपुर विधानसभा सीट संवेदनशील घोषित, फायरिंग के बाद इलेक्शन कमीशन ने लिया फैसला

Vijaypur By Polls

मध्यप्रदेश

Vijaypur By Polls: विजयपुर विधानसभा सीट संवेदनशील घोषित, फायरिंग के बाद इलेक्शन कमीशन ने लिया फैसला

Gurjeet Kaur
|
12 Nov 2024 8:49 PM IST

Vijaypur By Polls : मध्यप्रदेश। बुधवार को होने वाले उपचुनाव की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। मुख़्य निर्वाचन पदाधिकारी ने विजयपुर विधानसभा सीट को संवेदनशील घोषित कर दिया है। विजयपुर में फायरिंग की घटना के बाद इलेक्शन कमीशन यह बड़ा फैसला किया है। मुख़्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखबीर सिंह ने कहा कि, 'विजयपुर में हुई फायरिंग की घटना की जांच कराई जा रही है। कलेक्टर एसपी को निर्देश दिए गए हैं। वोटर निर्भय होकर वोट करें। चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। विजयपुर के सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। अतिरिक्त केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और मध्य प्रदेश पुलिस तैनात रहेगी। चुनाव आयोग ने बताया कि, बुधनी के 60% मतदान केंद्रों की भी वेबकास्टिंग होगी। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम हैं।

बता दें कि, श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान के एक दिन पहले गोलियां चल गई थी। कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो शेयर कर श्योपुर कलेक्टर को बीजेपी का एजेंट बताया था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

कमलनाथ ने लिखा -

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग से पहले आदिवासियों पर फ़ायरिंग की घटना अत्यंत चिंताजनक है। इस घटना में आदिवासी समुदाय के कई लोग घायल हो गए। इस घटना से स्पष्ट होता है कि विधानसभा उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र का माहौल ख़राब करना चाहती है और मतदाताओं को डराना चाहती है। वोटिंग से ठीक पहले इस तरह की वारदात क़ानून व्यवस्था और चुनाव के इंतज़ाम पर भी बेहद गंभीर सवाल खड़े करती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Similar Posts