< Back
मध्यप्रदेश
गलत इलाज के चलते बच्चे की मौत, परिजनों ने क्लीनिक में किया पथराव

विदिशा : गलत इलाज के चलते बच्चे की मौत

मध्यप्रदेश

विदिशा: गलत इलाज के चलते बच्चे की मौत, परिजनों ने क्लीनिक में किया पथराव

Gurjeet Kaur
|
3 July 2025 12:24 PM IST

विदिशा, मध्यप्रदेश। डॉक्टर के गलत इलाज का खामियाजा बच्चे को अपनी जान से चुकाना पड़ा। यह गंभीर मामला विदिशा से सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि, बच्चे की जान डॉक्टर के गलत इलाज के चलते गई है। बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक पर पथराव कर दिया।

बताया जा रहा है कि, गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ के बाद डॉक्टर्स से मारपीट भी की। विवाद इतना बढ़ गया कि, लोगों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाए जाने की कोशिश की जा रही थी हालांकि बच्चे के परिजन डॉक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग पर डटे रहे।

मामला विदिशा के लटेरी का है। आरोप है कि, डॉक्टर झोलाछाप है। बच्चे को क्या बीमारी थी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस को बुलाकर जब सारी बात बताई गई तो पुलिस डॉक्टर को लेकर थाने चली गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए तहसीलदार और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर बच्चे के परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन वे डॉक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग पर डटे रहे। अधिकारियों ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है।

Similar Posts