< Back
मध्यप्रदेश
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की हुई सगाई, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
मध्यप्रदेश

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की हुई सगाई, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

Swadesh Writer
|
17 Oct 2024 8:16 PM IST

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की सगाई हो गई l

Shivraj Singh Chauhan: केंद्र में कृषि मंत्री के पद पर आसीन शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की आज दिल्ली में सगाई हो गई l उनके बेटे का नाम कार्तिकेय सिंह है l आज यानी 17 अक्टूबर को दिल्ली के एक होटल नें कार्तिकेय सिंह की सगाई हो गई l इस सगाई सेरेमनी में दोनों के परिवार वाले ही शामिल थे l

अमानत बंसल से हो रही सगाई

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की जिसमें सगाई हुई है वो राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली है l उनकी पत्नी का नाम अमानत बंसल है l अमानत बंसल के पिता अनुपम बंसल फेमस शूज कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ विमन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चेप्टर की फाउंडर हैं l आपको बता दें शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान का रिश्ता पहले ही तय हो गया था l शिवराज सिंह चौहान की छोटी बहू भोपाल की ही रहने वाली है l जानकारी के लिए बता दें कि आज शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों बेटों की शादी का निमंत्रण लेकर पीएम मोदी के पास गए थे l

शिवराज सिंह चौहान ने क्या लिखा

आज पीएम मोदी से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट शेयर किया l जिसमें उन्होंने लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की l हमने प्रधानमंत्री जी को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया l स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी अभिभावक और बड़े भाई हैं l वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं l प्रधानमंत्री जी से मिलकर मन भावुक हो गया l उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है l''

Similar Posts