< Back
मध्यप्रदेश
उमरिया में बेटे ने की पिता हत्या

उमरिया में बेटे ने की पिता हत्या

मध्यप्रदेश

Umaria News: उमरिया में बेटे ने की पिता हत्या, शव झाड़ियों में छिपाकर थाने में लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Gurjeet Kaur
|
13 March 2025 12:12 PM IST

Umaria News : मध्य प्रदेश। उमरिया के नौरोजाबाद के बुडान रामपुर गांव से एक विचलित करने वाली खबर सामने आई है। बुडान रामपुर गांव में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और शव घर से पांच किलोमीटर दूर झाड़ियों में छिपा दिया। गौरतलब है कि, पिता की हत्या का सच छिपाने के लिए बेटे ने खुद थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

बताया जा रहा है कि, रायसेन सिंह नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके बेटे भुवनेश्वर सिंह ने 6 मार्च 2025 को दर्ज करवाई थी। भुवनेश्वर सिंह ने पुलिस को बताया था कि, 1 मार्च से उसके पिता रायसेन सिंह गायब हैं। पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

12 मार्च को पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी उस समय सुलझाई जब बुडान रामपुर गांव से पांच किलोमीटर दूर सहजनारा नाला के पास उसे एक वृद्ध का क्षत - विक्षत शव बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक की पहचान रायसेन सिंह के रूप में की।

पूछताछ करने पर भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि, उसके पिता रायसेन सिंह अक्सर घर में विवाद करते थे। उन्होंने शराब के नशे में उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और उसके पांच साल के बेटे को भी जमीन पर पटक दिया। इसके बाद गुस्से में भुवनेश्वर सिंह ने पिता पर लाठी से वार किया। लाठी भुवनेश्वर सिंह के सिर पर लगी तो उनकी मौत हो गई। इसके बाद भुवनेश्वर सिंह और उसके छोटे भाई ने मिलकर पिता का शव झाड़ियों में छिपा दिया।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी एकत्र कर लिए हैं।

Similar Posts