मध्यप्रदेश
उमा भारती की ममता बनर्जी को सलाह: ‘बाबर के नाम पर इमारत बनी तो अयोध्या जैसा होगा हश्र’
मध्यप्रदेश

उमा भारती की ममता बनर्जी को सलाह: ‘बाबर के नाम पर इमारत बनी तो अयोध्या जैसा होगा हश्र’

Swadesh Bhopal
|
24 Nov 2025 9:55 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने किया था बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने का ऐलान

राम मंदिर आंदोलन और बाबरी ढांचे के विध्वंस के प्रमुख लोगों में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सलाह दी है कि मस्जिद खुदा के नाम पर बनाई जाए, न कि बाबर के नाम पर।

सुश्री भारती ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि बाबर के नाम पर इमारत बनी तो, जो हश्र 6 दिसंबर को अयोध्या में हुआ था, वैसा ही होगा।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि बंगाल में बाबर के नाम पर अयोध्या जैसी बाबरी मस्जिद का निर्माण कराया जाएगा। इस पर उमा भारती ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

"खुदा, इबादत और इस्लाम के नाम पर मस्जिद बने, हम उसका सम्मान करेंगे। लेकिन बाबर के नाम से बनी हुई इमारत का वही हाल होगा जो 6 दिसंबर को अयोध्या में हुआ था, जब ईंटें भी गायब हो गई थीं।

मेरी मित्र ममता बनर्जी को सलाह है कि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने की बात कहने वालों पर कार्रवाई करें। बंगाल और देश की अस्मिता एवं सद्भाव के लिए यह आपकी भी जिम्मेदारी है।"

Similar Posts