< Back
मध्यप्रदेश
योग गुरु बाबा रामदेव बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

योग गुरु बाबा रामदेव बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

मध्यप्रदेश

उज्जैन: योग गुरु बाबा रामदेव बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

Gurjeet Kaur
|
30 April 2025 8:28 AM IST

उज्जैन, मध्यप्रदेश। योग गुरु बाबा रामदेव महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। बाबा रामदेव ने बाबा महाकाल का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। रामदेव बाबा महाकाल की भस्मारती के समय भक्ति में लीन दिखाई दिए। महाकाल के दर्शन करते हुए रामदेव पूरे समय जय 'श्री महाकाल' और 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते रहे।

बाबा महाकाल के दर्शन के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा - अक्षय तृतीया के अवसर पर पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन किए। भस्मारती में शामिल होकर और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करके मैं अभिभूत हूँ। योग आत्मा और पारमार्थिक शक्ति का सबसे बड़ा केंद्र है। महाकाल अकाल मृत्यु के भय को हरने वाले हैं। बाबा महाकाल भारत की रक्षा करें और देश का उत्थान हो यही हमारी प्रार्थना है।

पाकिस्तान की कड़ी निंदा :

बीते दिनों हुए पहलगाम हमले पर चर्चा करते हुए बाबा रामदेव ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा की। धर्म पूछकर लोगों को मारने की बात को उन्होंने घोर पापा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि, भारत सरकार इसका मालूक जवाब देगी। भगवान महाकाल राक्षसी प्रवत्ति का अंत करेंगे और सत्य की विजय होगी। भागवत गीता का श्लोक पढ़ते हुए रामदेव ने कहा कि, भारत सरकार उचित कदम उठाएगी।

बाबा रामदेव ने उज्जैन में योग गुरु रामदेव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि, सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के संबंध में योग गुरु रामदेव ने आज हमारा उत्साहवर्धन किया एवं सनातन के इस वैश्विक स्तर के वृहद आयोजन की सफलता की कामना की। इसके लिए मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Similar Posts