< Back
मध्यप्रदेश
मंगलनाथ मंदिर में कंप्यूटर ऑपरेटर ने बनारस के श्रद्धालु को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार

मंगलनाथ मंदिर में कंप्यूटर ऑपरेटर ने बनारस के श्रद्धालु को जड़ा थप्पड़

मध्यप्रदेश

उज्जैन: मंगलनाथ मंदिर में कंप्यूटर ऑपरेटर ने बनारस के श्रद्धालु को जड़ा थप्पड़, गिरफ्तार

Gurjeet Kaur
|
15 April 2025 3:30 PM IST

मध्यप्रदेश। उज्जैन के प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर में बनारस के श्रद्धालु के साथ मारपीट की गई है। जानकारी के अनुसार, मंगलनाथ मंदिर में कंप्यूटर ऑपरेटर ने श्रद्धालु को थप्पड़ जड़ दिए और उसके साथ अभद्रता की। आरोप है कि, वैध रसीद होने के बावजूद श्रद्धालु को गर्भगृह में नहीं जाने दिया। इसी के चलते विवाद हुआ और कंप्यूटर ऑपरेटर ने श्रद्धालु के साथ मारपीट कर दी।

मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में कंप्यूटर ऑपरेटर ने श्रद्धालु और उसके परिजनों के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है। पीड़ित की पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी, बच्चों और माता - पिता समेत सास - ससुर को लेकर मंदिर में दर्शन करने पहुंचा था। यहां उसने जब गर्भगृह में प्रवेश की कोशिश की तो कंप्यूटर ऑपरेटर ओमप्रकाश ठाकुर ने उसे रोक दिया।

ओमप्रकाश ठाकुर द्वारा अभद्रता किए जाने पर उसने गर्भ गृह में जाने के लिए शासकीय रसीद दिखाई। इसके बाद भी ओमप्रकाश ठाकुर उसके साथ अभद्रता करता रहा। बहस धीरे - धीरे झूमाझपटी में बदल गई और देखते ही देखते ओमप्रकाश ठाकुर ने श्रद्धालु सुमित कुमार पर चाटे बरसा दिए। जब तक सुमित कुमार कुछ समझ पता मामला बढ़ गया था। इसके बाद चिमनगंज थाना में सुमित कुमार द्वारा ओमप्रकाश ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस ने धारा 151 के तहत ओमप्रकाश ठाकुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि, ओमप्रकाश ठाकुर पहले भी विवादों में रहा है। उसने एक कमर्चारी के साथ मारपीट की थी लेकिन माफी मांगने पर उसे दोबारा सेवा में ले लिया गया था।

Similar Posts