< Back
मध्यप्रदेश
उज्जैन : बिलासपुर--बीकानेर ट्रेन में लगी आग

उज्जैन : बिलासपुर--बीकानेर ट्रेन में लगी आग

मध्यप्रदेश

उज्जैन: तराना में बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, कोच को अलग कर बचाई यात्रियों की जान

Gurjeet Kaur
|
6 April 2025 8:18 PM IST

उज्जैन, मध्यप्रदेश। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के बीकानेर जा रही बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (Bilaspur-Bikaner Express Train) में रविवार को आग लग गई। चलती ट्रेन में लगी आग की जानकारी से यात्री डर गए। आग की लपटें देखते ही देखते बढ़ने लगीं तो कोच को अलग करके यात्रियों की जान बचाई गई। उज्जैन के तराना के पास जब गार्ड ने ट्रेन में आग लगते हुए देखा तो रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। जिस कोच में आग लगी थी उसे अलग करने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि, आग ट्रेन के जनरेटर कोच में लगी थी। इसके चलते किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। रेलवे द्वारा मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। कालीसिंध ब्रिज से जब ट्रेन गुजर रही थी उसी समय कोच में आग लगी। एसएलआर बोगी में लगी इस आग की लपटें काफी दूर से भी दिख रहीं थीं।

रेलवे PRO खेमराज मीणा के अनुसार, गार्ड द्वारा आग लगने की सूचना दिए जाने के बाद लोको पायलट से संपर्क किया गया। इसके बाद रेलवे कर्मियों और आम लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तराना स्टेशन पर एसएलआर कोच को बाकी ट्रेन से अलग किया गया। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया। आग लगाने के चलते किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि किन कारणों से आग लगी इसकी तफ्तीश जारी है।

फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि, एसएलआर कोच में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी। ट्रेन में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Similar Posts