मध्यप्रदेश
भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों का समय बदला, 8 गाड़ियां निरस्त, 3 के मार्ग में बदलाव
मध्यप्रदेश

भोपाल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों का समय बदला, 8 गाड़ियां निरस्त, 3 के मार्ग में बदलाव

Swadesh Bhopal
|
24 Nov 2025 10:40 AM IST

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर जारी पुनर्विकास कार्य का सीधा असर पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर पड़ने वाला है। स्टेशन यार्ड में एयर कोंकर्स निर्माण के चलते नवंबर और दिसंबर माह में विभिन्न दिनों पर ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन किया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की वर्तमान स्थिति अवश्य जांच लें।

रद्द रहने वाली ट्रेनें

• 14814 भोपाल-जोधपुर – 24 नवंबर 2025 को रद्द

• 19712 भोपाल-जयपुर – 24 नवंबर 2025 को रद्द

आंशिक रूप से निरस्त 6 ट्रेनें

• 12720 हैदराबाद-जयपुर (24 नवंबर) – अब जयपुर की जगह केवल अजमेर तक जाएगी।

• 12719 जयपुर-हैदराबाद (26 नवंबर) – अजमेर से शुरू होगी; जयपुर-अजमेर के बीच सेवाएं रद्द।

• 07019 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल (30 नवंबर और 7 दिसंबर) – अजमेर से चलेगी; जयपुर-अजमेर के बीच आंशिक रूप से निरस्त।

• 07020 हैदराबाद-जयपुर (28 नवंबर और 5 दिसंबर) – जयपुर के स्थान पर केवल अजमेर तक ही संचालित होगी।

• 12181 जबलपुर-अजमेर (8 दिसंबर तक, कुल 18 ट्रिप) – अब केवल सवाई माधोपुर तक जाएगी।

• 12182 अजमेर-जबलपुर (9 दिसंबर तक, कुल 18 ट्रिप) – सवाई माधोपुर से शुरू होगी; अजमेर-सवाई माधोपुर के बीच रद्द।

3 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

• 18207 दुर्ग-अजमेर (8 दिसंबर) – परिवर्तित मार्ग: कोटा-चंदेरिया-अजमेर

• 18213 दुर्ग-अजमेर (7 दिसंबर) – परिवर्तित मार्ग: कोटा-चंदेरिया-अजमेर

• 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी (27 नवंबर)

यात्रियों के लिए सलाह

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन की टाइमिंग, रूट और ठहराव की जानकारी NTES ऐप अथवा भारतीय रेल की वेबसाइट पर अवश्य चेक करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

Similar Posts