मध्यप्रदेश
भोपाल:लाल परेड मैदान में गूंजेगा मप्र गौरव-स्थापना दिवस पर तीन दिन का जश्न
मध्यप्रदेश

भोपाल:लाल परेड मैदान में गूंजेगा मप्र गौरव-स्थापना दिवस पर तीन दिन का जश्न

Swadesh Bhopal
|
26 Oct 2025 10:31 AM IST

जुबिन नौटियाल देंगे संगीतमय प्रस्तुति, ड्रोन शो में दिखेगी ‘विरासत से विकास’ की झलक

मध्यप्रदेश इस बार स्थापना दिवस का जश्न तीन दिन तक मनाएगा। राज्य पुनर्गठन के 70वें वर्ष पर यह आयोजन प्रदेश की गौरवशाली विरासत और विकास की झलक पेश करेगा।राज्य स्तरीय मुख्य समारोह राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में होगा, जहां की शाम प्रसिद्ध पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल के सुरों से सजेगी। इस दौरान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र पर नाट्य प्रस्तुति और ‘विरासत से विकास’ थीम पर ड्रोन शो भी होगा।

उद्योग और रोजगार वर्ष पर फोकस

मप्र का स्थापना दिवस हर साल 1 नवंबर को मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार इस वर्ष इसे राज्य उत्सव ‘मध्यप्रदेश रबारका दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है।इस बार की थीम “उद्योग एवं रोजगार वर्ष” रखी गई है। तीनों दिनों के दौरान सभी जिला और संभागीय मुख्यालयों पर भी भव्य कार्यक्रम होंगे, जिनमें विरासत और विकास के आयामों का प्रदर्शन किया जाएगा।राजधानी भोपाल में होने वाला राज्य स्तरीय कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र और महाराजा विक्रमादित्य के आदर्शों का संदेश देगा। साथ ही जननायकों के जीवन और योगदान पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

रंगारंग सजावट और सांस्कृतिक गतिविधियां

राजधानी के मंत्रालय, विधानसभा और सभी जिला मुख्यालयों पर प्रमुख शासकीय भवनों को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जाएगा।राज्य के सभी विद्यालयों में सामान्य ज्ञान, वाद-विवाद, निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिताएँ होंगी। जिला मुख्यालयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट कार्यों से जुड़े गौरव चरित्रों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे।

जुबिन नौटियाल की सुरमयी शाम और 2000 ड्रोन का शो

राज्य स्तरीय समारोह में जुबिन नौटियाल करीब दो घंटे की संगीतमय प्रस्तुति देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।लाल परेड मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में श्रीकृष्ण भक्ति पदों की प्रस्तुति के साथ ही ‘विरासत से विकास’ थीम पर शानदार ड्रोन शो होगा।संस्कृति संचालनालय के अनुसार, इस शो में करीब 2000 ड्रोन का प्रयोग किया जाएगा, जो मध्यप्रदेश की संस्कृति, विकास और पहचान को आकाश में चित्रित करेंगे।

Similar Posts