< Back
मध्यप्रदेश
Indore Bomb Threat

Indore Bomb Threat

मध्यप्रदेश

Indore Bomb Threat: इंदौर के NDPS और IPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, बिल्डिंग खाली कर जांच जारी

Gurjeet Kaur
|
4 Feb 2025 1:04 PM IST

Indore Bomb Threat : मध्य प्रदेश। इंदौर पब्लिक स्कूल (IPS ) व न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कूल (NDPS ) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दोनों ही स्कूल को खाली कराया गया है और अभी तक जांच में कुछ खास नहीं मिला है। खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच जारी है। बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्ते भी दोनों स्कुल में मौजूद हैं। झूठी सूचना या अफवाह की आशंका जताई जा रही है। कई बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचे हैं।

बम से उड़ाने की धमकी दोनों स्कूल को ई-मेल जरिए मिली थी। यह ई-मेल तमिलनाडू से भेजे गए थे। पुलिस द्वारा ई-मेल भेजे जाने वाले की तलाश भी की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह ई-मेल फर्जी लग रहा है।

धमकी भरे ई-मेल की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंच गए थे। इस दौरान दोनों ही स्कूल में अफरा - तफरी मच गई थी। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और जांच शुरू की। जांच करने वालों को किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी है। धमकी के चलते दोनों स्कूल के बच्चों को छुट्टी दे दी गई है।

आईपीएस और एनडीपीपीएस स्कूलों को ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली। प्रबंधन ने परिसर को खाली करा लिया और बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया।

तेजाजी नगर पुलिस स्टेशन के देवेंद्र मरकाम कहते हैं, "एनडीपीएस के प्रिंसिपल सर ने हमें धमकी भरे कॉल के बारे में बताया। तुरंत, हमारे पुलिस कर्मचारियों को भेजा गया और परिसर की गहन तलाशी ली गई। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। हमारे साइबर विशेषज्ञों ने मेल की जाँच की और पुष्टि की कि यह एक नकली धमकी भरा ईमेल था। हम वर्तमान में आईपी एड्रेस जैसी जानकारी जुटाकर इसके स्रोत का पता लगा रहे हैं और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

Similar Posts