मध्यप्रदेश
प्रशिक्षण प्रभारी ने जिलाध्यक्षों के सामने लगवाए 10 पुशअप
मध्यप्रदेश

प्रशिक्षण प्रभारी ने जिलाध्यक्षों के सामने लगवाए 10 पुशअप

Swadesh Bhopal
|
10 Nov 2025 11:17 AM IST

राहुल गांधी को बैठक में देरी से पहुंचने पर मिली सजा

कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में देरी से पहुंचने पर पार्टी नेता राहुल गांधी को भी सजा दी गई। प्रशिक्षण प्रमुख सचिन राव ने राहुल गांधी को 10 पुशअप बैठक में लगाने के लिए कहा। इसके बाद राहुल गांधी ने बैठक में जिलाध्यक्षों के सामने ही 10 पुशअप लगाए।

शनिवार शाम पचमढ़ी के होटल हाईलैंड में जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी देर से पहुंचे। प्रशिक्षण प्रमुख सचिन राव ने बैठक में कहा कि जो देर से आएगा, उसे पनिशमेंट मिलेगा। राहुल मुस्कुराए और बोले, "क्या करना होगा?" राव ने कहा कि 10 पुशअप्स लगाने होंगे। राहुल ने तुरंत जमीन पर पुशअप लगाए, और सभी जिलाध्यक्ष भी साथ में उतर आए। पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा।

राहुल गांधी ने दिखाया जुजुत्सु कौशल और राजनीति में पकड़ की सीख

प्रशिक्षण सत्र के दौरान राहुल गांधी जुजुत्सु की ड्रेस पहनकर पहुंचे। उन्होंने जिलाध्यक्षों को बताया कि राजनीति में भी पकड़ जमीन पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई आप पर हमला करे, तो गुस्से में मत आइए, उसे गले लगाइए। असली ताकत अपनी जमीन से जुड़ाव में है, नेताओं की परिक्रमा में नहीं।चार-चार जिलाध्यक्षों को बुलाकर उन्होंने जुजुत्सु मूव्स भी दिखाए और कहा कि आपकी पकड़ जनता के बीच होनी चाहिए, तभी पार्टी मजबूत होगी। सत्र में जिलाध्यक्षों ने पूछा कि क्या हमारे काम का मूल्यांकन होगा।

पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी ने परिवारों से मुलाकात की

पचमढ़ी प्रवास के दौरान जिलाध्यक्षों और पार्टी नेताओं के साथ बैठकों का सिलसिला खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने सभी जिलाध्यक्षों के परिजनों के साथ रात्रि भोज किया। इस दौरान जिलाध्यक्षों के बच्चे भी उपस्थित थे। राहुल गांधी ने लगभग सभी जिलाध्यक्षों के परिजनों से मुलाकात की और फोटो खिंचवाए।विशेष रूप से, जिन जिलाध्यक्षों के बच्चे आए, उनसे राहुल गांधी ने पढ़ाई-लिखाई और भविष्य को लेकर चर्चा की। मुलाकात के बाद जिलाध्यक्षों के परिजन गदगद दिखे। रात्रि भोज के दौरान राहुल गांधी हर जिलाध्यक्ष के परिवार से मिलने उनके पास पहुंचे। कुछ जिलाध्यक्षों की पत्नियों से पूछा कि क्या उनकी राजनीति में रुचि है। किसी से कहा कि आपके पति देश सेवा में लगे हैं, जिसमें आपका योगदान महत्वपूर्ण है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस की मौजूदा पीढ़ी में यह पहली बार है जब पार्टी का वरिष्ठ नेता उनके परिजनों से मिला। राहुल गांधी की परिजनों से मुलाकात का उद्देश्य परिवारभाव पैदा करना बताया गया।

कांग्रेस के सामने गांवों तक संगठन विस्तार की चुनौती

प्रदेश कांग्रेस में पचमढ़ी में चल रहे 'संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर' के आठवें दिन गांवों तक संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने जिलाध्यक्षों से कहा कि मध्य प्रदेश में गांवों में हर वर्ग को कांग्रेस से जोड़ना चुनौतीपूर्ण कार्य है। साथ ही पार्टी के जनसंपर्क पर वक्ताओं ने चिंता व्यक्त की।

कांग्रेस मिशन 2028 पर चर्चा

आठवें दिन के प्रथम सत्र में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने प्रतिभागियों को 'वर्तमान राजनीतिक चुनौतियां, सांप्रदायिक संगठन और कांग्रेस मिशन 2028' विषय पर संबोधित किया। इसके उपरांत वॉर रूम प्रभारी शशिकांत सेंथिल ने पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार की रणनीति पर चर्चा की और आंदोलनात्मक एवं रचनात्मक विषय पर अपना उद्बोधन दिया।

अगले सत्र में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने संगठन विस्तार और जन सहयोग के विषय पर अपने विचार रखे।

Similar Posts