मध्यप्रदेश
Forced Conversion:चूड़ी, बिंदी और सिंदूर उतारो… अब तुम्हारा धर्म परिवर्तन होगा!
मध्यप्रदेश

Forced Conversion:चूड़ी, बिंदी और सिंदूर उतारो… अब तुम्हारा धर्म परिवर्तन होगा!

Swadesh Bhopal
|
27 Oct 2025 11:05 AM IST

मैहर में गुप-चुप चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पांच गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मैहर में रविवार सुबह धर्मांतरण की गुप्त गतिविधियों का बड़ा मामला सामने आया। वार्ड क्रमांक 22 देवधरा तालाब क्षेत्र के एक साधारण से मकान में महिलाओं को जबरन धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा था। जब स्थानीय सामाजिक संगठनों को इसकी भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे और सभा को रोक दिया। इसके बाद वहां हंगामा, नारेबाजी और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। स्थिति बिगड़ती देख कोतवाली पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन मकान के अंदर मौजूद लोगों ने दरवाजा बंद कर लिया। करीब आधे घंटे की समझाइश और चेतावनी के बाद दरवाजा खुलवाया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की, जहां चार महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए।

पैसे और घर का लालच देकर धर्म परिवर्तन!

फरियादी महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें धर्म परिवर्तन के बदले पैसे और घर दिलाने का लालच दिया गया था। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो वहां मौजूद लोगों ने धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी।पीड़िता ज्योति अहिरवार ने बताया कि मोहल्ले की सविता विश्वकर्मा ने उन्हें लक्ष्मी शर्मा नामक महिला के घर बुलाया था, यह कहकर कि वहां “शांति सभा” रखी गई है।

“चूड़ी, बिंदी, सिंदूर उतारो… अब तुम धर्म बदलोगी”

ज्योति अपनी सहेलियों मीरा विश्वकर्मा, रचना विश्वकर्मा और ललिता विश्वकर्मा के साथ वहां पहुंचीं तो घर के अंदर करीब 50 महिलाएं और लड़कियां बैठी थीं। जैसे ही वे अंदर गईं, लक्ष्मी और सविता ने उनसे कहा-“अपनी चूड़ियां, बिंदी और सिंदूर उतार दो, पानी की टंकी के पास जाकर बाल धो लो, अब तुम्हारा धर्म परिवर्तन होगा। आज से तुम ईसा मसीह और ईसू गॉड फादर की प्रार्थना करोगी।”यह सुनकर महिलाएं डर गईं और विरोध करने लगीं। तभी दो अज्ञात पुरुष, जिन्होंने गले में क्रॉस का निशान पहन रखा था, आगे आए और उन्हें समझाने लगे कि “धर्म बदलने से पाप धुल जाएंगे और भगवान नया जीवन देंगे।”

दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

जब चारों महिलाओं ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए और उन्हें वहां से छुड़ाया। भीड़ बढ़ते ही जबलपुर से आए दो-तीन व्यक्ति मौके से भाग निकले, जबकि बाकी लोग अंदर छिप गए। पुलिस ने छानबीन कर दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने की कार्रवाई, जांच जारी

मैहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामला धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क के पीछे कौन लोग सक्रिय हैं और क्या यह संगठित धर्मांतरण गिरोह है।

Similar Posts