मध्यप्रदेश
परिवार की जिद- हत्या का मामला दर्ज किया जाए, पुलिस बोली- मामला लव जिहाद का
मध्यप्रदेश

परिवार की जिद- हत्या का मामला दर्ज किया जाए, पुलिस बोली- मामला लव जिहाद का

Swadesh Bhopal
|
12 Nov 2025 11:17 AM IST

मॉडल खुशबू की मौत गर्भ में स्थित फैलोपियन ट्यूब फटने से हुई
दुबई से कारोबार करता है संदेही कासिम

मॉडल खुशबू अहिरवार की मौत गर्भाधान के नज़दीक फैलोपियन ट्यूब फटने से हुई है। उसकी विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट गांधी मेडिको-लीगल संस्थान ने खजूरी सड़क थाना पुलिस को सौंप दी है। रिपोर्ट मिलने के बाद दिनभर परिजनों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक चलती रही। हालांकि, निरीक्षक दिव्या झारिया परिवार को संतुष्ट नहीं कर सकीं। परिवार की मांग है कि संदेही कासिम अहमद के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए।

उसकी हत्या में एक से अधिक आरोपी शामिल-मां

मॉडल की मां लक्ष्मी अहिरवार का दावा है कि उसकी हत्या में एक से अधिक आरोपी शामिल हैं। परिवार पहले दिन से सुनियोजित तरीके से लव जिहाद के चलते हत्या का आरोप लगा रहा है। लेकिन, पुलिस इस बात को प्रेम प्रसंग का मामला बताकर कासिम अहमद के समर्थन में ही काम कर रही है।

पुलिस ने परिवार से कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ लव जिहाद, मारपीट, गाली-गलौज, कन्वर्ज़न का दबाव बनाने की धाराओं समेत अन्य में विचार किया जा सकता है। उसके सामने हत्या की धाराएँ लगाने जैसे कोई तथ्य नहीं मिले हैं। वहीं, खजूरी सड़क थाना पुलिस ने रिपोर्ट पर तीन अन्य बिंदुओं की जानकारी मांगते हुए उसके अध्ययन की मांग रख दी है। निरीक्षक दिव्या झारिया ने बिसरा, खून और डीएनए जांच के लिए सागर स्थित लैब में नमूने भेजने की मांग रखी है। हालांकि, अभी तक पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुँच सकी है।दो दिनों से बजरंग दल के नेताओं ने खजूरी सड़क थाने में कई बार आकर अपनी मंशा जाहिर की है। इसके बावजूद पुलिस अधिकारी निर्णय नहीं ले पा रहे थे।

डीसीपी ने एफआईआर दर्ज करने का लिया निर्णय

दिनभर चले गतिरोध के बाद, देर रात डीसीपी ज़ोन-4 मयूर खंडेलवाल ने मां लक्ष्मी अहिरवार की शिकायत पर खुशबू अहिरवार को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने, लव जिहाद, मारपीट करने समेत अन्य धाराओं में जीरो पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। डीसीपी ने यह प्रकरण जीरो पर दर्ज करने के बाद छोला मंदिर थाना पुलिस को भेजने के लिए कहा। इसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Similar Posts