
बेहतर शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता : डॉ. यादव
|सीएम ने 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 303 करोड़ की राशि जारी की
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है। बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें — इसके लिए सरकार हर समय विद्यार्थियों के साथ खड़ी है।
छात्रवृत्ति योजना के तहत 300 करोड़ जारी
प्रदेश के 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 300 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक से जारी की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देव दीपावली से पहले विद्यार्थियों की अपनी दीपावली मन रही है।डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह और स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिले वर्चुअली जुड़े।
देश में सबसे अच्छे शासकीय विद्यालय मध्यप्रदेश में बन रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सांदीपनि विद्यालयों की स्थापना की जा रही है। देश में सबसे अच्छे शासकीय विद्यालय मध्यप्रदेश में बन रहे हैं। गत माह ही राज्य सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 8 लाख 50 हजार विद्यार्थियों की फीस की प्रतिपूर्ति की थी।उन्होंने बताया कि प्रदेश के निजी विद्यालयों में 20 प्रतिशत सीटों पर जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है, जिससे कोई भी प्रतिभा आर्थिक कारणों से पीछे न रह जाए।