< Back
मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh teacher suicide

Madhya Pradesh teacher suicide

मध्यप्रदेश

MP News: राजस्थान में गिरफ्तार हुआ MP की टीचर से ठगी करने वाला आरोपी, अतिथि शिक्षक ने की थी आत्महत्या...

Rashmi Dubey
|
9 Jan 2025 7:42 PM IST

Madhya Pradesh teacher suicide : मध्यप्रदेश के मऊगंज में साइबर अपराधियों द्वारा लगातार धमकियों से परेशान होकर 35 वर्षीय टीचर रेशमा पांडे ने 6 जनवरी को आत्महत्या कर ली थी। अब, उन अपराधियों को पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों का नाम साहिल खान (22), मुंसेद खान (20), और फरदीन खान (25) है, जिनमें से मुंसेद और फरदीन भाई हैं।

मऊगंज पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी की लोकेशन अलवर में ट्रैक की और फिर राजस्थान पुलिस की सहायता से उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपी खेतों में रहकर ऑनलाइन फ्रॉड का गैंग चला रहे थे, और फोन पर धमकाकर, पुलिस और आर्मी की वर्दी में वीडियो भेजकर टीचर से पैसे वसूल रहे थे।

टीचर रेशमा पांडे को अपराधियों ने पुराने सिक्कों के बदले करोड़ों रुपए देने का लालच दिया था। उनके झांसे में आकर रेशमा ने 22 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। जब पैसे की मांग और धमकियां बढ़ी, तो रेशमा डर के कारण इतना ज्यादा तनाव में आ गईं कि उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया।

साइबर अपराधियों से मिलकर किए गए पुलिस द्वारा बड़े कदम

मऊगंज पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के मोबाइल की जांच की जाएगी और जिन खातों में पैसे गए हैं, उनकी भी जानकारी जुटाई जाएगी। डीआईजी साकेत पांडेय ने इस मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है।

Similar Posts