मध्यप्रदेश
मैं ईसाई बन गया हूं बोलकर छात्र घर से गायब, हिंदू संगठनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया
मध्यप्रदेश

'मैं ईसाई बन गया हूं' बोलकर छात्र घर से गायब, हिंदू संगठनों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया

Swadesh Bhopal
|
13 Dec 2025 10:53 AM IST

अधारताल में रहने वाले शर्मा दंपति के बेटे को ईसाई बनने के लिए प्रेरित करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्र गुरुवार सुबह 9 बजे घर से अचानक गायब हो गया, जिससे उसके परिजन परेशान हो गए और उन्होंने हिंदू संगठनों की शरण ली।

पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम

हिंदू संगठनों के लोग अधारताल थाने पहुंचे और पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शनिवार सुबह 11 बजे तक आरोपी सेंट जेवियर स्कूल रांझी के दोनों फादर और शिक्षिका पलक सिंह थाने में हाजिर नहीं हुए, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

तीन दिन पहले की थी शिकायत

संगठनों ने आरोप लगाया कि तीन दिन पहले छात्र के पिता उनके साथ थाने जाकर शिकायत कर चुके थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद दोनों फादर और शिक्षिका पलक सिंह की शह पर ही छात्र ने घर छोड़ दिया।

सेंट जेवियर मिशनरी स्कूल में पढ़ता है बेटा

अधारताल क्षेत्र में रहने वाले शर्मा दंपति ने तीन दिन पहले सेंट जेवियर स्कूल रांझी में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले अपने 15 साल के बेटे की हरकतों से परेशान होकर पुलिस की शरण ली थी। दंपति ने आरोप लगाया कि ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका पलक सिंह और सेंट जेवियर स्कूल रांझी के फादर के संपर्क में आने के बाद बेटे का बर्ताव बदल गया।

मंदिर छोड़ चर्च जाने लगा

उन्होंने कहा कि छात्र अब मंदिर छोड़ चर्च जाने लगा है। इतना ही नहीं, उसने घर में लगे देवी-देवताओं के चित्र फाड़ दिए और मूर्तियां तोड़ दीं। वह माता-पिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा।

पुलिस कर रही तलाश

अधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे का कहना है कि मोबाइल फोन लोकेशन के आधार पर छात्र का पता लगाया जा रहा है।हिंदू संगठनों ने बताया कि छात्र के गायब होने के बाद, जब उसके माता-पिता ने उससे फोन पर बात की, तो उसने कहा कि फादर और शिक्षिका के खिलाफ थाने में शिकायत करने से वह नाराज है और अब वह ईसाई बन गया है। इसलिए वह अब घर वापस नहीं लौटेगा। छात्र की यह बात सुनकर उसके माता-पिता काफी परेशान हैं।

Similar Posts