< Back
मध्यप्रदेश
Street dog

Street dog (फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश

MP News: बैतूल में स्ट्रीट डॉग को बेरहमी से पीटा, मौत होने पर शव को बोरी में भरके जला दिया

Gurjeet Kaur
|
29 May 2025 10:50 AM IST

मध्यप्रदेश। बैतूल में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक स्ट्रीट डॉग को एक व्यक्ति ने बेरहमी से पीटा। पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई। आरोपी ने इसके बाद स्ट्रीट डॉग के शव को बोरी में भरकर जला दिया। यह वारदात मंगलवार की है। पुलिस ने वीडियो सामने आने और डॉग लवर के द्वारा शिकायत किए जाने पर एफआईआर दर्ज की है।

स्ट्रीट डॉग के साथ की गई इस हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। करीब 15 सेकेंड के वीडियो में एक युवक कुत्ते को लाठी - डंडों से पीटता नजर आ रहा था। कुत्ते की मौत के बाद युवक ने लाश को बोरे में भर दिया। इसके बाद उसने बोर को आग लगा दी।

आरोपी की पहचान हयात के रूप में हुई है। शिकायत वर्षा पवार नाम की महिला द्वारा की गई है। उन्हें व्हाट्स ऐप पर डॉग के साथ की गई इस दरिंदगी का वीडियो मिला। इस घटना के बाद आस - पास के क्षेत्र में रहने वाले पशु प्रेमी नाराज हैं। वे पुलिस से इस मामले में सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं।

Similar Posts