< Back
मध्यप्रदेश
Indore Missing Couple

Indore Missing Couple

मध्यप्रदेश

Indore Missing Couple: सोनम रघुवंशी के मिलने पर उसके पिता बोले - सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही, मेरी बेटी 100% बेगुनाह

Gurjeet Kaur
|
9 Jun 2025 10:12 AM IST

मध्यप्रदेश। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित काशी ढाबा पर मिली है। उसे प्रारंभिक उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया तथा उसके बाद गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। सोनम के पिता का कहना है कि, 'सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी अपने पति को क्यों मारेगी।'

सोनम रघुवंशी के पिता देवी सिंह ने कहा, "शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी और वहां (मेघालय) की सरकार पहले दिन से ही झूठ बोल रही है। मेरी बेटी कल रात गाजीपुर में एक ढाबे पर आई थी और उसने अपने भाई को फोन किया। पुलिस ढाबे पर गई और उसे वहां से ले जाया गया। मैं अपनी बेटी से बात नहीं कर पाया हूं। मेरी बेटी ऐसा काम क्यों करेगी (अपने पति को मार डालेगी)? मेघालय पुलिस पूरी तरह झूठ बोल रही है। मैं गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की अपील करता हूं। मेरी बेटी 100% बेगुनाह है।"

यूपी के गाजीपुर के पास सोनम रघुवंशी के मिलने पर राजा रघुवंशी के भाई विपुल रघुवंशी ने कहा, "मैंने रात करीब 2 बजे गोविंद से बात की। उसने मुझे बताया कि सोनम उत्तर प्रदेश में मिली है। जब हमने यूपी पुलिस से संपर्क किया तो सोनम को पुलिस ने पकड़ लिया। उसने सरेंडर नहीं किया। जब तक सोनम इस बात को कबूल नहीं करती, हम यह नहीं मानेंगे कि वह आरोपी है। दोनों (राजा और सोनम) अपनी शादी से खुश थे। मैंने कभी दोनों को लड़ते नहीं देखा।"

"पुलिस ने मेरे भाई की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं सौंपी है। मेघालय के सीएम कहते रहते हैं कि पुलिस इस मामले में 24*7 काम कर रही है लेकिन हम एसपी को फोन करते रहे लेकिन उन्होंने कभी हमारा फोन नहीं उठाया। हमें नहीं पता कि सोनम गाजीपुर कैसे पहुंची। हम चाहते हैं कि मध्यप्रदेश पुलिस और सीबीआई इस मामले की जांच करें। शिलांग पुलिस ने हमारे साथ विवरण साझा नहीं किया। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर सोनम इस मामले में शामिल है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।"

सोनम रघुवंशी मेघालय से लापता हुई थी। मेघालय में सोनम के पति राजा की लाश मिली थी। बताया जा रहा है कि, सोनम बदहवास हालत में मिली है। वह कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है। यह जानकारी भी सामने आई है कि, शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या सोनम ने ही कराई थी। तीन हत्यारोपी MP से गिरफ्तार किए गए हैं।

डीजीपी ने कहा कि, सोनम ने कथित तौर पर हत्यारों को सुपारी दी थी और हनीमून के दौरान ही अपने पति की हत्या की साजिश रची। सोनम रघुवंशी को लेकर क्राइम ब्रांच मामले का पूरा खुलासा करेगी। 11:30 बजे क्राइम ब्रांच द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम सबूत और बातें मीडिया से साझा किए जाएंगे।

Similar Posts