< Back
मध्यप्रदेश
Love Jihad SIT

Love Jihad SIT 

मध्यप्रदेश

Love Jihad SIT: MP में लव जिहाद से जुड़े सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन, IPS अभय सिंह करेंगे नेतृत्व

Gurjeet Kaur
|
5 May 2025 11:35 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में लव जिहाद से जुड़े सभी मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने आईपीएस अधिकारी अभय सिंह को इस समिति का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है, जिसमें चार आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे। एसआईटी लव जिहाद, बलात्कार और जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़े मामलों की जांच की निगरानी और समन्वय करेगी।

जारी आदेश में कहा गया है कि, मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में ऐसी आपराधिक गतिविधियों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें सामाजिक रूप से असुरक्षित और कमजोर वर्ग की बालिकाओं और महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से प्रेमजाल, धोखे, धमकी, या अन्य प्रलोभनों के माध्यम से लक्ष्य बनाकर मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक शोषण किया गया है। इन घटनाओं में पीड़ितों का कथित रूप से भय, दबाव या धोखे के आधार पर धर्मातरण कराया गया है। ऐसी घटनाएं न केवल आपराधिक प्रकृति की हैं, अपितु महिलाओं की गरिमा, स्वतंत्रता एवं समाज में शांति व्यवस्था के लिए भी गंभीर चुनौती प्रस्तुत करती हैं।

एसआईटी को मिले कार्यादेश में यह है शामिल :

- संबंधित जिलों में हुई ऐसी घटनाओं की पहचान एवं विस्तृत जांच करना, जिनमें बालिकाओं/महिलाओं को बहलाकर, धमकाकर अथवा प्रलोभन देकर धर्मातरण हेतु वियश किया गया हो।

- घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों, संगठनों या गिरोहों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करना।

- किसी अंतरराज्यीय या विदेशी नेटवर्क की संलिप्तता की जांच करना।

- साइबर एवं डिजिटल माध्यमों का विश्लेषण कर साक्ष्य एकत्र करना।

- भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम हेतु आवश्यक उपाय एवं सिफारिशें प्रस्तुत करना।

- प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज, पुलिस महानिरीक्षक जोन, महिला एवं बाल सुरक्षा इकाइयों, विशेष शाखा तथा अन्य संबद्ध एजेंसियों SIT को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी।

- पुलिस मुख्यालय भोपाल स्तर पर महिला सुरक्षा शाखा द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।

Similar Posts