< Back
मध्यप्रदेश
ओबीसी महासभा के विरोध के बाद चुरहट थाना प्रभारी लाइन अटैच, एसपी ने रोकी वेतन वृद्धि
मध्यप्रदेश

सीधी: ओबीसी महासभा के विरोध के बाद चुरहट थाना प्रभारी लाइन अटैच, एसपी ने रोकी वेतन वृद्धि

Rashmi Dubey
|
4 Feb 2025 5:34 PM IST

MP News : सीधी जिले में ओबीसी महासभा के विरोध प्रदर्शन के बाद चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा पर एसपी ने सख्त कार्रवाई की है। उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है साथ ही उनकी एक साल की वेतन वृद्धि भी रोक दी गई है।

ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

ओबीसी महासभा के करीब 50 कार्यकर्ताओं ने चुरहट एसडीएम कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि थाना प्रभारी ने ओबीसी समुदाय के दो लोगों के साथ न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि मारपीट भी की। दोपहर लगभग 2 बजे कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर धरना शुरू किया और एसपी व कलेक्टर को बुलाने की मांग की।

थाना प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई

ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष शिवमंगल सिंह पटेल ने स्पष्ट किया कि ओबीसी समुदाय के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के विरोध में उनका आंदोलन जारी रहेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच पूरी होने तक चुरहट थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही उनकी एक साल की वेतन वृद्धि भी रोक दी गई है।

Similar Posts