< Back
मध्यप्रदेश
CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav

मध्यप्रदेश

MP News: सरदार वल्लभभाई पटेल अभ्यारण का गठन टला, शासन के निर्देश पर प्रस्ताव स्थगित

Gurjeet Kaur
|
30 Jun 2025 11:28 PM IST

मध्यप्रदेश। सरदार वल्लभ भाई पटेल अभ्यारण्य का प्रस्ताव अब आगे नहीं भेजा जायेगा। शासन द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है। बीते दिनों सीहोर के इछावर में लाड़कुई वन क्षेत्र में यह अभ्यारण्य बनाने के प्रस्ताव मांगा के विरोध में प्रदर्शन हुआ था। दिशा की बैठक में आए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से समाधान का वादा किया था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस संबंध में संज्ञान लिया था।

जारी आदेश में कहा गया है कि, 'सिहोर के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल अभयारण्य के गठन के संबंध में पुनरीक्षित प्रस्ताव चाहा गया था। उक्त संबंध में लेख है कि सामान्य वनमण्डल, सिहोर के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल अभयारण्य के गठन के प्रस्ताव के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देशों के पालन में अभयारण्य के गठन का प्रस्ताव आगामी आदेश तक स्थगित रखा जाता है। प्रकरण के संबंध में आगामी आदेश तक कोई कार्यवाही न की जावे।'


जानकारी के अनुसार लोगों द्वारा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस संबंध में तीन सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में सरदार वल्लभ भाई पटेल अभ्यारण्य का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग प्रमुखता से शामिल थी। शिवराज सिंह चौहान ने वादा किया था कि, इन मांगों को सीएम के सामने रखा जायेगा।

रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों के साथ बैठक की थी। बैठक के बाद दो आईएफएस अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए थे। सीहोर में वन मंडल अधिकारी को हटा दिया गया था। अब सरदार वल्लभ भाई पटेल अभ्यारण्य के प्रस्ताव को न भेजने के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Similar Posts