< Back
मध्यप्रदेश
बोरवेल में गिरने से दो सहेलियों की मौत, पुलिस और SDRF की टीम ने निकाले दोनों शव

सतना में बड़ा हादसा : बोरवेल में गिरने से दो सहेलियों की मौत, पुलिस और SDRF की टीम ने निकाले दोनों शव

मध्यप्रदेश

सतना में बड़ा हादसा: बोरवेल में गिरने से दो सहेलियों की मौत, पुलिस और SDRF की टीम ने निकाले दोनों शव

Gurjeet Kaur
|
14 July 2025 9:12 AM IST

मध्यप्रदेश। सतना में बोरवेल में गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों सहेलियां थी और खेलते हुए पुराने बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी। दोनों का शव एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत से बोरवेल से निकाला। देर रात तक एसडीआरएफ और पुलिस की टीम शव की तलाश करती रहीं।

हादसा रविवार को दोपहर करीब 3 बजे हुआ था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि, दोनों बच्चियां खेलते हुए बोरवेल के गड्ढे में गिर गई है। इसके बाद पुलिस - एसडीआरएफ और एसडीएम मौके पर पहुंचे। मामला नागौदा थाना क्षेत्र के रेरुआ कला गांव का है।

एक बच्ची का नाम सोमवती (उम्र 16 वर्ष) और दूसरी का नाम दुर्गा (उम्र 12 वर्ष) था। एक का शव रविवार शाम 5 बजे निकाल लिया गया था जबकि दूसरे शव की तलाश देर रात तक जारी रही। रात करीब 1 बजे दूसरी बच्ची का शव निकाला गया।

गड्ढे में पानी भरे होने के कारण बचाव अभियान में काफी परेशानी आई। जेसीबी से मेड़ खुदवाई गई इसके बाद पानी निकाला गया। पानी निकलवाने के बाद दूसरी बच्ची का शव मिला।

बताया जा रहा है कि, सोमवती के माता - पिता रेरुआ कला में रहकर खेती करते हैं। जब उनका परिवार रोपा लगाने गया था तभी यह हादसा हुआ। हादसे के समय सोमवती और दुर्गा साथ थीं। खेलते हुए दोनों खेत तक पहुंच गई और बोरवेल के गड्ढे में गिरने से उनकी मौत हो गई।

Similar Posts