< Back
मध्यप्रदेश
पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले पर वन विभाग का छापा, वन्य जीवों की खाल, सींग, और अन्य अवशेष जब्त
मध्यप्रदेश

Sagar News: पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले पर वन विभाग का छापा, वन्य जीवों की खाल, सींग, और अन्य अवशेष जब्त

Gurjeet Kaur
|
21 Jan 2025 1:34 PM IST

Sagar News : मध्यप्रदेश। पूर्व भाजपा विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर क्षेत्र में स्थित बंगला नंबर 1 पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा है। इस संबंध में वन विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति साझा की गई है। वन विभाग की 60 सदस्यीय टीम को छापेमारी में खाल, सींग, और जानवरों के अन्य अवशेष जब्त किये हैं।

प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि, बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के यहां सोमवार को वन विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की थी। इस दौरान जानवरों के अवशेष और इनका उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र भी जांच के लिए मांगा गया। राठौर परिवार से दस्तावेजों के संबंध में जानकारी मांगी गई। वन विभाग की टीम ने दस्तावेजों का परीक्षण भी किया।

विभाग की एसआईटी टीम, उत्तर वनमंडल एवं दक्षिण वनमंडल का वन स्टॉफ पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से छापेमारी की गई। वन्य जीवों की ट्राफी/अर्टिकल एवं अन्य अवशेषों के 34 नग राठौर बंगले में पाये गये जिनके वैद्य स्वामित्व / उत्तराधिकारी, का प्रमाण पत्र राठौर परिवार के पास उपलब्ध नहीं थे। इसके चलते वन विभाग द्वारा ये ये सभी आर्टिकल जब्त कर लिए गए।

सोमवार को करीब 6 घंटे तक वन विभाग की टीम ने राठौर के बंगले में जांच की थी। जब्त सामग्री को एक ट्रक में भरकर दक्षिण वन मंडल कार्यालय लाया गयास है। कार्रवाई का प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ मुख्यालय भोपाल भेजा गया है।

Similar Posts