< Back
मध्यप्रदेश
अहमदाबाद के बगोदरा गांव में सामूहिक आत्महत्या, एक ही कमरे में मिली 5 लोगों की लाश

अहमदाबाद के बगोदरा गांव में सामूहिक आत्महत्या, एक ही कमरे में मिली 5 लोगों की लाश

मध्यप्रदेश

एक ही परिवार के 4 लोगों ने किया सुसाइड: दादी समेत पोते-पोती ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Deeksha Mehra
|
26 July 2025 1:25 PM IST

Sagar Mass Suicide : सागर। मध्य प्रदेश के सागर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि, मृतकों में बेटा, मां और उसके दो बच्चे शामिल है। मृतक की पत्नी घटना के दौरान मायके गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मनोहर लोधी (45) ने अपनी मां फूलरानी (70) समेत अपने बेटा अनिकेत (16) और बेटी शिवानी (18) के साथ आत्महत्या की है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, मृतकों ने जेह्रीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सामूहिक आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल कोई वजह सामने नहीं आई है।

जानकारी के अनुसार, मनोहर लोधी टीहर गांव के पास खेत में बने एक मकान में मां फूलरानी , बेटा अनिकेत और बेटी शिवानी के साथ रहता था। मनोहर की पत्नी कुछ दिनों पहले अपने मायके गई थीं। घर में मनोहर के अलावा दो बच्चे और दादी थीं।

बीती रात को सभी सदस्यों को अचानक उल्टियां होने लगीं। उल्टियों की आवाज सुनकर घर की ऊपरी मंजिल में रह रहा भाई मनोहर का नीचे आया। उसने सभी को गंभीर हालत में देखा तो सबसे पहले परिजनों और ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके पुलिस और एंबुलेंस को कॉल कर सूचना दी गई।

सभी को गंभीर हालत में खुरई अस्पताल पहुंचाया गया, इस दौरान डॉक्टरों ने फूलरानी और अनिकेत की मृत घोषित कर दिया। वहीं, कुछ देर के इलाज के बाद शिवानी ने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय मनोहर की भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर मनोहर के छोटे भाई समेत अन्य ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।



Similar Posts