< Back
मध्यप्रदेश
वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट को लेकर बवाल, BJP MLA के समर्थकों पर यात्री को पीटने का आरोप

वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट को लेकर बवाल, BJP MLA के समर्थकों पर यात्री को पीटने का आरोप

मध्यप्रदेश

MP News: वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट को लेकर बवाल, BJP MLA के समर्थकों पर यात्री को पीटने का आरोप

Gurjeet Kaur
|
20 Jun 2025 10:59 AM IST

मध्यप्रदेश। झांसी से भोपाल जा रही वंदे भारत ट्रेन में उस वक्त बवाल मच गया जब एक यात्री और बीजेपी विधायक के परिवार के बीच सीट को लेकर बहस हो गई। बताया जा रहा है कि, वंदे भारत एक्सप्रेस में सीट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि, BJP विधायक के समर्थकों ने यात्री को बेरहमी से पीट दिया।

दरअसल, झांसी स्टेशन पर ट्रेन में चढ़े भोपाल के यात्री राजकुमार (50) को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोप है कि, ये लोग उत्तरप्रदेश के बबीना के BJP विधायक राजीव सिंह परिहार के समर्थक थे।

पूरा मामला ट्रेन के ई-2 कोच का है, जहां सीट बदलने की बात पर बात इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौच और हाथापाई शुरू हो गई। विधायक का कहना है कि उनके परिवार को साथ बैठना था और जब उन्होंने सीट बदलने को कहा तो दूसरी तरफ से बदतमीजी और अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया।

इस घटना को लेकर जीआरपी में रिपोर्ट दर्ज हो गई है और सियासत भी गरम है। अब सवाल उठ रहा है क्या वंदे भारत जैसी हाई-टेक ट्रेन में भी VIP कल्चर का बोलबाला है?

इस मामले पर एमपी सरकार के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने कहा कि, 'वंदे भारत (20172 दिल्ली से भोपाल) में एक्ज़क्यूटिव क्लास (E2) में सीट नंबर 50 पर बैठे 1 व्यक्ति के साथ 7-8 बाहर से आए लोगों ने पूरे कोच के यात्रियों के सामने मारपीट की घायल व्यक्ति के नाक, मुंह, कान से खून बहने लगा। इन लोगों का साथ पुलिस के कुछ लोग भी दे रहे थे। वंदे भारत जैसी ट्रेन में ये स्तिथि है तो आम ट्रेनों में यात्रियों का क्या हाल होगा, इस तरह की घटनाएं यात्रियों को भयभीत करने का काम करती है। माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह है कि, इस और विशेष ध्यान देनी की जरूरत है।'

Similar Posts