< Back
मध्यप्रदेश
ग्वालियर के बाद विजयनगर की सड़क धंसी, 10 फीट गहरा हुआ गड्ढा
मध्यप्रदेश

इंदौर की स्मार्ट सड़कों की हकीकत: ग्वालियर के बाद विजयनगर की सड़क धंसी, 10 फीट गहरा हुआ गड्ढा

Deeksha Mehra
|
5 July 2025 12:18 PM IST

Indore Smart Road Caved in 10 Feet : इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की स्मार्ट सड़कों की हकीकत मानसून के दिनों में उजागर हो गई है। ग्वालियर के बाद इंदौर शहर के सबसे पॉश इलाके, विजयनगर की स्कीम नंबर 54 में अचानक एक सड़क धंस गई है। जिसकी वजह से स्मार्ट सड़क के बीचो-बीच 10 फीट गहरा और 5 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़ मौके पर पहुंचे और तुरंत गड्ढे को भरवाने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार, स्कीम नंबर 54 में कुछ दिन पहले ड्रेनेज लाइन की सफाई का काम किया गया था। यह ड्रेनेज लाइन चोक हो गई थी, जिसे नगर निगम ने साफ तो कर दिया, लेकिन मरम्मत के बाद सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया। बुधवार को ड्रेनेज लाइन में दोबारा रिसाव होने के कारण सड़क का एक हिस्सा पानी के बहाव के साथ बह गया, जिससे सड़क धंस गई। यह सड़क करीब 25 साल पुरानी है, जिसे इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने बनवाया था। नगर निगम के अनुसार, यह डामर की सड़क थी, जिसके नीचे से गुजर रही पुरानी ड्रेनेज लाइन में रिसाव के कारण यह हुआ।

नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि ड्रेनेज लाइन के रिसाव के कारण डामर की परत कमजोर हो गई थी, जिससे पानी के तेज बहाव के साथ सड़क की मिट्टी और डामर बह गया। इस घटना में कोई जानहानि या आर्थिक नुकसान नहीं हुआ। जैसे ही सड़क धंसने की सूचना मिली, नगर निगम की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गड्ढे को भरवा दिया ताकि कोई दुर्घटना न हो। राठौड़ ने आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ड्रेनेज सिस्टम की जांच और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

मानसून में इंदौर की सड़कों की बदहाली

स्थानीय निवासियों के मुताबिक, मानसून के आगमन के साथ इंदौर की कई सड़कों पर जलभराव और कीचड़ की समस्या आम हो गई है। अपर्याप्त जल निकासी व्यवस्था के कारण हल्की बारिश में भी सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि, हाल ही में इंदौर-देवास रोड पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा था, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी। इन घटनाओं ने शहर के बुनियादी ढांचे की कमियों को उजागर किया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

यहाँ देखिये वायरल वीडियो





Similar Posts