< Back
मध्यप्रदेश
रामनिवास रावत ने काउंटिंग में अपने 40 से अधिक रिश्तेदारों को शामिल किया,  कांग्रेस बोली - यह लोकतंत्र की हत्या

विजयपुर उपचुनाव मतगणना

मध्यप्रदेश

विजयपुर उपचुनाव मतगणना: रामनिवास रावत ने काउंटिंग में अपने 40 से अधिक रिश्तेदारों को शामिल किया, कांग्रेस बोली - यह लोकतंत्र की हत्या

Gurjeet Kaur
|
17 Nov 2024 2:06 PM IST

विजयपुर उपचुनाव मतगणना : मध्यप्रदेश। विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान में जमकर बवाल हुआ अब मतगणना को लेकर भी विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने काउंटिंग में अपने 40 से अधिक रिश्तेदारों को शामिल किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लोकतंत्र की हत्या कहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीतू पटवारी ने कहा कि, 'हमने कलेक्टर और एसपी के खिलाफ शिकायत की थी। मतदान के समय दोनों ने भाजपा के एजेंट की तरह काम किया। हमारी एक भी शिकायत पर संज्ञान नहीं लिया गया। चुनाव आयोग ने परिपत्र के जरिए कहा कि, उन्हें कोई शिकायत ही नहीं मिली जबकि हमारे पास पावती है।'

'मतगणना के समय रामनिवास रावत के करीब 40 रिश्तेदार ड्यूटी पर लगाए गए हैं क्या यह सही है...हमारी चुनाव आयोग से विनम्र विनती है कि, कृपया तोता न बनें। कानून के अनुसार जो सही है वह करें। सोमवार को कांग्रेस मुख्य निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायत करेगा।'

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अंत में कहा, "कांग्रेस ने चुनाव बहुत अच्छा लड़ा है। हम 100% जीतेंगे हालांकि कई तरीके से संविधान को ताक पर रखकर व्यवस्था और प्रशासन ने चुनाव में अपनी भूमिका निभाई और भाजपा के पक्ष में काम किया है। इसकी हमने समय-समय पर शिकायत की लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे संज्ञान में नहीं लिया जिसकी हम निंदा करते हैं। हमने पुनर्मतदान की मांग की थी जिस पर निर्वाचन आयोग ने गलत तथ्यों को रखा, जिसकी भी हम निंदा करते हैं... निर्वाचन आयोग से मेरा आग्रह है लोकतंत्र के नाश में सहयोगी न बनें, लोकतंत्र की रक्षा करें।"

विजयपुर चुनाव से जुड़ी अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें :

Vijaypur Bypolls: विजयपुर उपचुनाव में मतदान के बाद हुआ उपद्रव, जीतू पटवारी बोले - चुनाव आयोग ने नहीं लिया संज्ञान

विधानसभा उपचुनाव 2024: विजयपुर में 75.27% तो बुधनी में 72.37% हुआ मतदान

Similar Posts