< Back
मध्यप्रदेश
सोनम बोली मैं आरोपी नहीं पीड़ित, पुलिस का दावा - बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया प्लान

सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा

मध्यप्रदेश

Meghalaya Honeymoon Murder Case: सोनम बोली मैं आरोपी नहीं पीड़ित, पुलिस का दावा - बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया प्लान

Gurjeet Kaur
|
9 Jun 2025 3:07 PM IST

Meghalaya Honeymoon Murder Case : मध्यप्रदेश। राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक कई बड़े खुलासे हुए हैं। अब सोनम रघुवंशी का पहला बयान सामने आया है। उसने कहा है कि, 'वह आरोपी नहीं पीड़ित है।' इधर यह जानकारी भी सामने आई है कि, शिलॉन्ग पुलिस सोनम को मुख्य आरोपी मानकर पूछताछ करेगी।

एडीजी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि, 4 बजे तक मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंचेगी, सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस को सौंपा जाएगा। मामले में मेघालय पुलिस द्वारा कार्रवाई होगी।

सोनम रघुवंशी ने कहा है कि, मैं आरोपी नहीं, पीड़ित हूं। मुझे अगवा किया गया था। सोनम के मुताबिक अगवा करने वालों ने उसे गाजीपुर में छोड़ दिया था। राजा रघुवंशी के मर्डर को लेकर उसने कोई बयान नहीं दिया है।

इस मामले में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि, राज कुशवाहा जिसे गिरफ्तार किया उसका सोनम से अफेयर था। राज को सोनम रघुवंशी का पूर्व परिचित बताया जा रहा है। राज कुशवाह सहित 3 आरोपी इंदौर पुलिस ने पकड़े हैं। सोनम को UP पुलिस ने गाजीपुर से हिरासत में लिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को मेघालय पुलिस पूछताछ के लिए लेकर जाएगी। शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या क्यों हुई इस सवाल का जवाब भी अब मेघालय पुलिस ही ढूंढेगी।मेघालय में इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी आनंद को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, फरार आरोपी आनंद को उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया है। वह इंदौर से भागकर अपने पैतृक गांव में जाकर छिपा था।

बीना एसडीओपी नीतेश पटेल ने बताया कि मेघालय हनीमून हत्याकांड मामले के चौथे आरोपी आनंद की बसारी गांव से हिरासत में ले लिया गया है। बसारी उसका पैतृक गांव है, फिलहाल इंदौर में रह रहा था। भागकर अपने घर में आ छिपा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Similar Posts