< Back
मध्यप्रदेश
जंतर-मंतर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध में जय श्री राम के नारे, मेरठ के तीन निवासी पुलिस हिरासत में

वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन

मध्यप्रदेश

वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन: जंतर-मंतर पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध में 'जय श्री राम' के नारे, मेरठ के तीन निवासी पुलिस हिरासत में

Gurjeet Kaur
|
17 March 2025 1:26 PM IST

Protest against Waqf Bill नई दिल्ली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने जंतर-मंतर पर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मेरठ के तीन निवासी पहुंचे और 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे। बाद में पुलिस द्वारा तीनों को हिरासत में ले लिया गया।

जानकारी के अनुसार जंतर-मंतर पर मेरठ के तीन निवासियों ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध प्रदर्शन को बाधित करते हुए 'जय श्री राम' का नारा लगाया। उन्होंने वक्फ बोर्ड को खत्म करने की भी मांग की। तनाव बढ़ने पर पुलिस ने सुरक्षा कारणों से उन्हें हिरासत में लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।

मेरठ के तीन व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने कहा, " हमारी एकमात्र मांग यह है कि, धर्मनिरपेक्ष देश में वक्फ बोर्ड में संशोधन किया जा रहा है - जहां ऐसा बोर्ड होना ही नहीं चाहिए - सरकार द्वारा उठाया गया एक आवश्यक कदम है।"

"हालांकि, यहां विरोध और नारे लगाए जा रहे हैं। मैंने खुद आकर देखा - हम शांतिपूर्वक बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन वे 'नारा-ए-तकबीर' का नारा लगा रहे थे। यहां ऐसे नारे क्यों लगाए जा रहे हैं? यह एक मुद्दा है। दूसरा मुद्दा यह है कि, सरकार इसमें संशोधन करती है या इसे रद्द भी करती है लेकिन एक और शाहीन बाग बनाने की इस कोशिश को अनुमति नहीं दी जा सकती।"

जंतर मंतर पहुंचे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर कहा, "1995 के कानून में कोई खामी नहीं थी। यह सब हमारी संपत्तियों को बुलडोजर से ध्वस्त करने की कोशिश है।"

Similar Posts