< Back
मध्यप्रदेश
विजयवर्गीय बोले सेहत से खिलवाड़ नहीं; विजय शाह ने कहा - अदालत के आदेश का ही पालन हो रहा

यूका के जहरीले कचरे को लेकर MP में सियासत

मध्यप्रदेश

यूका के जहरीले कचरे को लेकर MP में सियासत: विजयवर्गीय बोले सेहत से खिलवाड़ नहीं; विजय शाह ने कहा - अदालत के आदेश का ही पालन हो रहा

Gurjeet Kaur
|
1 Jan 2025 12:25 PM IST

भोपाल। पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का 337 टन जहरीला कचरा जलाए जाने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। ट्रकों में जहरीला कचरा भरा जा रहा है लेकिन इस मामले में विरोध भी लगातार बढ़ता जा रहा है। यह विवाद अब मध्यप्रदेश के दो मंत्रियों के दो अलग - अलग बयानों में भी साफ जाहिर हो रहा है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीते दिनों कहा था कि, जनता की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। अब मंत्री विजय शाह ने इस मामले में कहा है कि, अदालत के आदेश का पालन ही किया जा रहा है।

नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि, पीथमपुर या इंदौर की जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। जब तक जनप्रतिनिधि संतुष्ट नहीं हो जाते कि, इस कचरे से लोगों के स्वास्थ पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता तब तक ट्रक पीथमपुर नहीं आएंगे।

अब गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग के मंत्री विजय शाह ने भी इस मामले में टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि, अदालत के आदेश पर ही यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसे भी इससे आपत्ति है वह अदालत के सामने अपनी बात रखे। अदालत के आदेश के अनुपालन में ही अधिकारी काम में जुटे हैं।

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को इंदौर के पीथमपुर में नष्ट करने की योजना के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इंदौर और इंदौर के आसपास कचरे को नष्ट नहीं करने की मांग की है। याचिकाकर्ता संजय कुमार का कहना है, "जिस कचरे को इंदौर के नजदीक पीथमपुर की फैक्ट्री में नष्ट करने की योजना है, वह कचरा काफी हानिकारक है। उस कचरे के चलते आने वाले दिनों में पर्यावरण के साथ ही कई तरह की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।"

Similar Posts