< Back
मध्यप्रदेश
MP Police

MP Police

मध्यप्रदेश

MP News: थाने, क्राइम ब्रांच और अधिकारी कार्यालय में तैनात न किए जाएं क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले पुलिस अधिकारी, दोबारा आदेश जारी

Gurjeet Kaur
|
18 Jun 2025 7:28 AM IST

मध्यप्रदेश। आपराधिक प्रकरण और विभागीय जांच में संलिप्त अधिकारियों की थानों, क्राइम ब्रांच और अधिकारी कार्यालय में पदस्थापना न की जाए। पुलिस मुख्यालय द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं। आदेश जारी करते हुए DGP ने कहा कि, यह पुलिस विभाग में सुधार के तहत एक महत्वपूर्ण फैसला है।

आदेश में कहा गया है कि, पुलिस मुख्यालय द्वारा आपराधिक प्रकरण एवं विभागीय जांच में संलिप्त अधिकारियों की थानों में पदस्थापना के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये थे किन्तु देखने में यह आया है कि इकाईयों द्वारा दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है।

दोबारा निर्देशित किया गया है कि, जिन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण विवेचना अथवा अभियोजन में लंबित है (दुर्घटना प्रकरण को छोड़कर) तथा जिन पुलिस कर्मियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार, नैतिक अधोपतन, शारीरिक हिंसा एवं अवैध निरोध संबंधी आरोपों पर विभागीय जांच लंबित है उन्हें पुलिस थानों, क्राईम ब्रांच अथवा किसी अधिकारी के कार्यालय में कार्य हेतु तैनात नहीं किया जाएगा।

भविष्य में भी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की बात को दोहराते हुए आपराधिक मामलों में संलिप्त पुलिस वालों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Related Tags :
Similar Posts