< Back
मध्यप्रदेश
पहलगाम हमले पर जहर उगलने वाला ओसाफ खान गिरफ्तार, महिला पीड़िता पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी…
मध्यप्रदेश

जबलपुर: पहलगाम हमले पर जहर उगलने वाला ओसाफ खान गिरफ्तार, महिला पीड़िता पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी…

Swadesh Digital
|
24 April 2025 4:42 PM IST

जबलपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने जहां त‍रफ पूरे देश को शोक और आक्रोश से भर दिया है, वहीं दूसरी तरफ हमारे देश में कुछ ऐसे लोग भी जो इस हमले पर हंसी मजाक, आपत्तिजनक टिप्पणी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

ऐसी ही एक घटना मध्‍यप्रदेश के जबलपुर से भी सामने जहां ओसाफ खान नाम के एक युवक ने पहलगाम मेंं हुए हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक बेहद शर्मनाक और भड़काऊ हरकत की।

देश गम में डूबा, युवक ने उड़ाया मज़ाक

मंगलवार को हुए इस भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष पर्यटक अपनी जान गंवा बैठे। देशभर से शोक संदेश, संवेदनाएं और कड़े बयान सामने आ रहे हैं। इस माहौल में जबलपुर के हनुमानताल क्षेत्र के युवक मोहम्मद ओसाफ खान ने सोशल मीडिया पर महिला पीड़िता को लेकर अशोभनीय और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।

पुलिस की डिजिटल मॉनिटरिंग से खुला मामला

गोहलपुर सीएसपी सुनील नेमा ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया सेल को पहलगाम हमले से जुड़े पोस्ट और कमेंट्स की विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए थे। इसी निगरानी के दौरान ओसाफ खान की पोस्ट सामने आई, जिसमें न केवल संवेदनशील विषय पर भड़काऊ टिप्पणी की गई थी, बल्कि पीड़िता महिला को लेकर बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।

मामला दर्ज कर भेजा गया जेल

हनुमानताल निवासी अभय श्रीवास्तव (32) की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ओसाफ खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस का कड़ा रुख, चेतावनी भी

पुलिस ने दोहराया कि इस प्रकार की भड़काऊ, आपत्तिजनक और संवेदनशील मामलों पर की गई टिप्पणियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोशल मीडिया पर निगरानी और सख्ती लगातार जारी है।

जहां देश पहलगाम जैसी अमानवीय घटनाओं से शोकग्रस्त है, वहीं समाज के कुछ विकृत मानसिकता वाले लोग इस पीड़ा को भी नफरत और विवाद की आग में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं।

Similar Posts