< Back
मध्यप्रदेश
इस तारीख को एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में आएगी 25 वीं किश्त
मध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana: इस तारीख को एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में आएगी 25 वीं किश्त

Tanisha Jain
|
14 Jun 2025 9:35 PM IST

Ladli Behna Yojana : एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में जल्द ही 25 वीं किश्त डाली जाएगी। लंबे समय से मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना किश्त इंतजार कर रहीं थीं। अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार 16 जून को जबलपुर जिले के बरगी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि देंगे। इसके साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और सिलेंडर रिफिलिंग योजना में हितग्राहियों के खातों में जून माह की राशि अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी करेंगे।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की जून माह की किस्त 1551 करोड़ 44 लाख रूपये अंतरित करेंगे। लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 25वीं किस्त है। योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रूपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 341 करोड़ रूपए की राशि अंतरित करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री 27 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 39.14 करोड़ रुपए की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव संबल योजना में 6821 श्रमिक परिवारों की 150 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण करेंगे।

Similar Posts