मध्यप्रदेश
पचमढ़ी प्रशिक्षण के दूसरे दिन:कांग्रेस की पाठशाला में पढ़ाया गया धर्मनिरपेक्षता का पाठ
मध्यप्रदेश

पचमढ़ी प्रशिक्षण के दूसरे दिन:कांग्रेस की पाठशाला में पढ़ाया गया धर्मनिरपेक्षता का पाठ

Swadesh Bhopal
|
4 Nov 2025 9:34 AM IST

पचमढ़ी में चल रहे प्रदेश कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव, संगठन निर्माण की प्रक्रिया, और जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस की आगामी आंदोलनात्मक रणनीति जैसे विषयों पर चर्चा हुई। तीनों विषयों पर अलग-अलग वक्ताओं ने पार्टी जिलाध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को संबोधित किया।

'धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव' का पाठ

कांग्रेस विधायक एवं एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन ने कांग्रेस जिलाध्यक्षों और नेताओं को 'धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव' का पाठ पढ़ाया। इससे पहले शिविर में हिस्सा ले रहे कांग्रेस नेताओं ने योगाभ्यास किया।संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत झंडा वंदन के साथ हुई। इसके बाद विधायक एवं एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन ने 'धर्मनिरपेक्षता और सद्भाव' पर वक्तव्य दिया। उन्होंने देश और पार्टी की मूल आत्मा-एकता, सद्भाव और विविधता में विश्वास- पर बल देते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों के साथ विचार-विमर्श किया।

संगठन के विस्तार पर जोर

सांसद शशिकांत सेंथिल ने 'संगठन निर्माण की प्रक्रिया' विषय पर कहा कि कांग्रेस संगठन का गांवों तक विस्तार और सशक्तिकरण होना चाहिए। उन्होंने संगठन को जनसंपर्क और जनता के मुद्दों से जोड़ने की दिशा में ठोस सुझाव दिए।

नेता प्रतिपक्ष ने आगे की रणनीति साझा की

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 'मध्य प्रदेश सरकार की विफलताएं, जनहित के मुद्दे और कांग्रेस की आगामी आंदोलनात्मक रणनीति' को लेकर अपनी बात रखी। सिंघार ने जनता के बीच जाकर कांग्रेस की नीतियों और संकल्पों को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने का आह्वान किया

Similar Posts