मध्यप्रदेश
विकास और वैश्विक निवेश की नई पहचान बनने जा रहा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
मध्यप्रदेश

विकास और वैश्विक निवेश की नई पहचान बनने जा रहा नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

Swadesh Bhopal
|
28 Nov 2025 12:13 PM IST

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के साथ किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। उन्होंने टर्मिनल, उद्घाटन समारोह स्थल, सुरक्षा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न निर्माण गतिविधियों की वास्तविक प्रगति का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के विकास और वैश्विक निवेश की नई पहचान बनने जा रहा है, इसलिए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और विभागीय समन्वय सर्वोच्च प्राथमिकता पर होना चाहिए। निरीक्षण और बैठक के दौरान लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह, विधायक धीरेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर मौजूद रहे।

सुरक्षा मानकों को तत्काल पूर्ण किया जाए

मुख्यमंत्री योगी को बताया गया कि एयरपोर्ट को अभी तक एयरोड्रम लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने निर्देश दिया कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी और सीआईएसएफ अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर सभी सुरक्षा मानकों को तत्काल पूर्ण किया जाए। साथ ही शीघ्रातिशीघ्र सिक्योरिटी क्लीयरेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया पूरी की जाए।

मुख्यमंत्री ने सचिव, नगर विमानन मंत्रालय; अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन; निदेशक नागरिक उड्डयन; डीजी डीजीसीए; डीजी नागर सुरक्षा; इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड; डीआईजी सीआईएसएफ; एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया; नोएडा सीईओ और नोडल ऑफिसर; जिला प्रशासन; पुलिस प्रशासन तथा निर्माण एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

बैठक में परियोजना की वर्तमान स्थिति, आगामी कार्ययोजना और उद्घाटन समारोह की तैयारियों पर विस्तृत पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत की गई।

Similar Posts