< Back
मध्यप्रदेश
Balaghat Gang Rape Case

Balaghat Gang Rape Case

मध्यप्रदेश

Bhopal Serial Rape Case: रेप - लव जिहाद के मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम भोपाल में, जारी हो सकती है एडवाइजरी

Gurjeet Kaur
|
4 May 2025 10:10 AM IST

Bhopal Serial Rape Case : मध्यप्रदेश। सीरियल रेप और लव जिहाद के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम रविवार को भोपाल में है। तीन सदस्यीय टीम पीड़ितों से मुलाकार कर सकती है। जांच के लिए भोपाल आई टीम पुलिस से भी मामले की जानकारी लेगी। इस मामले में जांच के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग एडवाइजरी भी जारी कर सकता है।

एनसीडब्ल्यू ने सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी निर्मल कौर को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। निर्मल कौर झारखंड की पुलिस महानिदेशक थीं। अन्य सदस्य जबलपुर उच्च न्यायालय की वकील निर्मला नायक और एनसीडब्ल्यू के अवर सचिव आशुतोष पांडे हैं। एनसीडब्ल्यू ने समिति से कहा कि, वह आरोपों की जांच करे, संबंधित अधिकारियों और पीड़ितों से बात करे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपचारात्मक कार्रवाई की सिफारिश करे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के सदस्य समिति की मदद कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, आयोग की टीम इस मामले की जांच में हुई प्रगति पर भी पुलिस से रिपोर्ट लेगी। पीड़ितों से बात करने और पुलिस की जांच की समीक्षा के बाद आयोग द्वारा गठित टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। एनसीडब्ल्यू ने मीडिया में आई परेशान करने वाली खबरों को देखने के बाद खुद ही इस मामले को अपने हाथ में लिया था।

एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने कहा, "अप्रैल में हमें भोपाल के एक कॉलेज से शिकायत मिली थी जिसमें लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया था, उनका वीडियो बनाया गया था और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया गया था। हमने भोपाल पुलिस से इस संबंध में कार्रवाई करने और आयोग को रिपोर्ट सौंपने का आग्रह किया था। पिछले दो दिनों में तीन पीड़ितों ने हमसे संपर्क किया है और अपनी जान को खतरा बताया है। इनमें से कुछ पीड़ित अनाथ हैं। ये सभी पीड़ित हिंदू हैं, जबकि आरोपी मुस्लिम हैं। इसलिए, यह सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का प्रयास हो सकता है। हमने मामले का संज्ञान लिया है और एक टीम वहां जाएगी, जो पीड़ितों के पुनर्वास और रैगिंग रोकने के तरीकों पर रिपोर्ट तैयार करेगी।"

Similar Posts